IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का स्कवॉड, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली टीम में एंट्री

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

भारतीय टीम फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं इसके बाद ब्लू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। BCCI ने इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का स्कवॉड जारी कर दिया है। इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी गई है, जो पहली बार भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करेगा।

इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिली टेस्ट टीम में जगह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है। इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए जारी किए गए स्कवॉड में Dhruv Jurel को मौका दिया गया है, जिन्होंने पहले कभी भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। ध्रुव एक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक उम्दा विकेटकीपर भी हैं।

ऐसे में उनके आने से इस सीरीज पर टीम में Ishan Kishan की कमी महसूस नहीं होगी। गौरतलब है कि ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका जरुर दिया जाएगा। हालांकि एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर ही रखा गया है। ऐसे में ध्रुव को उनकी कमी पूरी करनी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों को लिए भारतीय टीम की स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On