भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Shubman Gill के आउट पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। इस मैच में गिल जैसे आउट हुए उसपर क्रिकेट फैंस सहित एक्सपर्ट्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, जारी मैच के दूसरे दिन गिल इंग्लैंज के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि किस्सा यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि गिल के विकेट के बाद अंपायर्स कॉल को लेकर फिर से सवाल उठ गया है और इस बार निशाने पर आए हैं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स। दरअसल, पिछले मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल पर सवाल उठाए थे। हालांकि इस मैच में स्टोक्स को इसी नियम का फायदा मिल गया, जबकि गिल को विकेट गंवाकर भारी नुकसान उठाना पड़ा।
Ben Stokes, now please don't cry in presentation time or Press conference.
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) February 24, 2024
Umpires call in your favor now. pic.twitter.com/kzhmZkwxIy
Ben Stokes का दोहरा खेल
गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट के दौरान इंग्लिश टीम को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes काफी नाराज नजर आए थे। यहां तक कि उन्होंने खुद ही अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाया था। हालांकि अब जब रांची टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर्स कॉल से ही गिल को आउट दिया गया, तब स्टोक्स बेहद खुश नजर आए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रांची टेस्ट के दौरान गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शोएब बशीर की गेंद लेग स्टंप के एकदम बाहर के हिस्से पर जा लगी। इंग्लैंड की तरफ से जोरदार अपील हुई, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया। हालांकि गिल इस फैसले से खुश नहीं हुए और उन्होंने रिव्यू ले लिया। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण गिल को महज 38 रन पर ही बाहर जाना पड़ा।
Shubman Gill has never been lucky with umpires' decision as yesterday umpires gave all close call in favour of England, although he played a solid inning of 38 which gave India stability after early wicket of Rohit Sharma and remains second highest scorer for team in this series pic.twitter.com/z6PrWcYSRd
— Shubman Gang (@ShubmanGang) February 24, 2024
हालांकि अब इस अंपायर्स कॉल को लेकर भारतीय फैंस ने भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। गिल के इस डिस्मिसल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। खास बात तो यह है कि गिल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अंपायर्स कॉल के कारण आउट हुए। दरअसल, गिल के अलावा रजत पाटीदार और अश्विन भी अंपायर्स कॉल पर आउट हुए।