IND vs ENG: अंपायर्स कॉल पर फिर छिड़ा विवाद, गिल का विकेट बना वजह…फैंस के निशाने पर आए बेन स्टोक्स

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Shubman Gill के आउट पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। इस मैच में गिल जैसे आउट हुए उसपर क्रिकेट फैंस सहित एक्सपर्ट्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, जारी मैच के दूसरे दिन गिल इंग्लैंज के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए। 

हालांकि किस्सा यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि गिल के विकेट के बाद अंपायर्स कॉल को लेकर फिर से सवाल उठ गया है और इस बार निशाने पर आए हैं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स। दरअसल, पिछले मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल पर सवाल उठाए थे। हालांकि इस मैच में स्टोक्स को इसी नियम का फायदा मिल गया, जबकि गिल को विकेट गंवाकर भारी नुकसान उठाना पड़ा।

Ben Stokes का दोहरा खेल

गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट के दौरान इंग्लिश टीम को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes काफी नाराज नजर आए थे। यहां तक कि उन्होंने खुद ही अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाया था। हालांकि अब जब रांची टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर्स कॉल से ही गिल को आउट दिया गया, तब स्टोक्स बेहद खुश नजर आए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रांची टेस्ट के दौरान गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शोएब बशीर की गेंद लेग स्टंप के एकदम बाहर के हिस्से पर जा लगी। इंग्लैंड की तरफ से जोरदार अपील हुई, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया। हालांकि गिल इस फैसले से खुश नहीं हुए और उन्होंने रिव्यू ले लिया। ऐसे में अंपायर्स कॉल के कारण गिल को महज 38 रन पर ही बाहर जाना पड़ा।

हालांकि अब इस अंपायर्स कॉल को लेकर भारतीय फैंस ने भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। गिल के इस डिस्मिसल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। खास बात तो यह है कि गिल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी अंपायर्स कॉल के कारण आउट हुए। दरअसल, गिल के अलावा रजत पाटीदार और अश्विन भी अंपायर्स कॉल पर आउट हुए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On