IND vs ENG: सस्ते में आउट हुए हिटमैन…तो इंग्लैंड के फैंस ने उड़ा दी खिल्ली, अनोखा गीत गाकर कप्तान को किया अलविदा

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के JSCA International Stadium में जारी है। इस मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए। वहीं पहली पारी में दूसरे दिन मैच की शुरूआत में ही कप्तान Rohit Sharma फ्लॉप होकर सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हिटमैन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

वहीं इसके बाद सस्ते में आउट होने को लेकर इंग्लैंड के दर्शकों ने भी हिटमैन की खिल्ली उड़ा दी। दरअसल, पवेलियन वापस लौटते समय इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस ने बाय-बाय रोहित का गाना गाकर भारतीय कप्तान को पवेलियन वापस भेजा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित हुए आउट…इंग्लिश फैंस बोले – “BYE BYE ROHIT”

बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में भारत की पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे थे। इस दौरान James Anderson ने उन्हें महज 2 रन पर ही आउट कर दिया। हिटमैन शॉट खेलने के प्रयास में Foakes के हाथ में आसान सा कैच थमा बैठे। इसके बाद स्टेडियम में बैठे इंग्लैंड टीम के फैंस ने रोहित शर्मा के मजे लेते हुए एक सुर में अनोखा गीत गाया। 

दरअसल, रोहित के आउट होने के बाद  इंग्लैंड टीम के फैंस को बाय-बाय रोहित का गाना गाकर हिटमैन को पवेलियन रवाना किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खबू वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लिस फैंस को “BYE BYE ROHIT” गाना गाते सुना जा सकता है।

रोहित की खिल्ली उड़ाने पर भड़के भारतीय फैंस

भारतीय कप्तान की खिल्ली इंग्लिश फैंस ने तो उड़ा दी, लेकिन इसके जवाब में भारतीय फैंस हिटमैन के साथ ये बर्ताव बर्दाशत नहीं कर पाए और वीडियो पर कमेंट कर इंग्लिश फैंस को करारा जवाब दिया है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखते हुए जहां एक यूजर ने कहा, ‘बाय-बाय बैजबॉल’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की विदाई हमने वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम की देखी थी’। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘करारा जवाब मिलेगा’।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On