IND vs ENG: कप्तानी में हिट रहे हिटमैन, रांची में इंग्लैंड को हराकर कप्तान रोहित ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेला जा रहा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने इस जीत के साथ जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं यह टीम इंडिया की लगातार घरेलू सरजमीं पर 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है।

वहीं इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीता है। ऐसे में ये सीरीज रोहित के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है।

कप्तानी में हिट रहे हिटमैन

बता दें कि भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर ना सिर्फ रांची टेस्ट को बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इस सीरीज में सिर्फ शुरूआती मैच में हार के बाद रोहित ने लगातार 3 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में रोहित ने अब अपनी कप्तानी में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

टेस्ट कप्तानी में अजेय हैं Rohit Sharma

आपको बता दें कि फरवरी 2022 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। हालांकि इसके बाद से ही अबतक हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच हारी नहीं है। रोहित के नाम ये एक अजेय रिकॉर्ड तो हैं ही। साथ ही रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड टीम को मात दिया है।

आपको बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2022 से अभी तक कुल 5 टेस्ट सीरीज में खेली हैं, इनमें से टीम इंडिया ने एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया है। इन 5 सीरीज में से भारत ने 4 सीरीज अपने नाम कर लिए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज ड्रॉ रही थी। ऐसे में रोहित भारतीय टीम के लिए जीत की गारंटी बने हुए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Also Read