Team India फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज खेलनी है। वहीं इसके बाद नए साल के पहले महीने में ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए ये ये सीरीज काफी अहम होने वाला है।
इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। हालांकि इस भिड़ंत से पहले ही इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी ही टीम को चेतावनी दे डाली है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने अपनी टीम को इंडिया से भिड़ंत के पहले ही चेतावनी देते हुए कह दिया है कि भारत में जाकर भारत को टेस्ट मैच हराना कोई आसान काम नहीं है।
Four spinners will lead England's charge in the #WTC25 series in India next year 👀
— ICC (@ICC) December 11, 2023
Squad details 👇https://t.co/ofsVK9M2vw
Michael Vaughan ने अपनी ही टीम को किया अलर्ट
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाफ भिड़ंत से पहले ही Michael Vaughan ने कहा है कि भारत की पिच पर भारतीय टीम को हराना बेहद ही मुश्किल है। उनका कहना है कि दुनिया भर के पिचों में से सबसे अधिक मुश्किल होता है भारत के मैदान पर खेलना। साथ ही उन्होंने भारतीय पिचों पर भारतीय स्पिनरों को सबसे खतरनाक बताया है। वॉन का कहना है कि भारत के 3 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजों को बुरी तरह परेशान करेंगे।
“भारतीय पिच पर स्पिनर्स हो सकते हैं खतरनाक”
बता दें कि माइकल वॉन का कहना है कि भारतीय पिच पर उनके स्पिनर्स को खेल पाना किसी भी टीम के लिए काफी कठिन साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अपने आक्रामक खेल दिखाने से पीछे नहीं हटने वाला है, जिसे ‘बैजबॉल’ के नाम से जाना जाता है, ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के तीनों स्पिनर के सामने धराशायी हो सकते हैं।
25 जनवरी से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज मुकाबला 25 जनवरी 2024 से शुरू होना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 से 6 फरवरी, तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी, चौथा मुकाबला 23 फरवरी से 27 फरवरी और पांचवा और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा।