IND vs ENG: एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनी शमी की चोट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर!

Ankit Singh
Published On:
IND vs ENG

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami विश्व कप 2023 के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं। इस चोट के कारण वो ना तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे और ना ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल हो पाए। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल किया जरुर गया था, लेकिन चोट से ना उबर पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

शमी के गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ था और पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब इसके बाद भारतीय टीम को 21 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज से पहले भी शमी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की चोट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए आफत साबित होने वाली है।

Mohammed Shami की चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शमी की चोट के कारण भारतीय टीम को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाई। वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी वापसी मुश्किल ही लग रही है। दरअसल, शमी की चोट को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

सामने आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शमी ग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों से बाहर रहने वाले हैं। वहीं कहा जा रहा है कि तीसरे मुकाबले के बाद से वो टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि इसपर भी संदेह बना हुआ है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कहा जा रहा था कि शमी वापसी कर जाएंगे, लेकिन अंत में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है टीम इंडिया

आपको बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। मोहम्मद शमी के अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव भी चोट से जूझ रहे हैं। चोट के कारण ही सूर्या को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।

वहीं इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या भी चोटिल चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वो अबतक रिकवर नहीं कर पाए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के विस्फोटक युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On