IND vs ENG: “हमारा खेल आक्रामकता भरा ही रहेगा”, टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कोच ने टीम इंडिया को दी चुनौती!

Ankit Singh
Published On:
IND vs ENG

भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए अपनी तैयारियां कर रही है। जल्द ही टीम इंडिया इस दौरे के लिए अफ्रीका रवाना हो जाएगी। वहीं इसके बाद जनवरी से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज के लिए भी भारतीय टीम को अपनी कमर कस के ही रखनी होगी।

हालांकि इस सीरीज से एक महीने पहले ही इंग्लिश कोच Brandon McCullum ने अपने इरादे साफ करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है। दरअसल, मैकुलम ने बता दिया है कि इंग्लैंड टीम का रवैया हमेशा ही आक्रामक रहा है और टीम इंडिया के साथ भी वो इसी रवैये के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

Brandon McCullum ने Team India को दी चेतावनी!

गौरतलब है कि ब्रैंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड टीम के कोच बने है तभी से हर एक फॉर्मेट में इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी में काफी आक्रामकता देखने को मिली है। यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी इंग्लिश टीम आक्रामक रवैये के साथ ही बल्लेबाजी करती हुई नजर आती है। ऐसे में मैकुलम ने ये साफ कर दिया है कि अब आगे भी वो अपनी यही रणनीति अपनाने वाले है। 

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इनोवेशन लैब्स लीडर्स मीट इंडिया में इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैं काफी उत्साहित हूं इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए। भारतीय टीम एक सर्वश्रेष्ठ टीम है उनके खिलाफ काफी चुनौती भरा होगा। अगर हम टीम इंडिया के खिलाफ जीत जाते है ये काफी शानदार होगा, हालांकि अगर हार जाते है तो भी हमारा खेल आक्रामकता भरा ही रहेगा। हम जैसे खेलते आ रहे हैं आगे भी वैसे ही खेलेंगे।”

25 जनवरी से होगा IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आगाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच जनवरी के अंत से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकबाला 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। गौरतलब है कि World Test Championship 2023-2025 के मद्देनजर ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाती नजर आएंगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On