IND vs ENG T20I Head To Head: टी20 इंटरनेशनल भारत या इंग्लैंड…किसका पलड़ा है भारी? आंकड़ों से जानें

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG T20I Head To Head

T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज गुरुवार यानी 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला आज रात 8 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से आज ये साफ हो जाएगा कि इस मेगाटूर्नामेंट के फाइनल में कौन सी टीम दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड टू हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।

IND vs ENG T20I Head To Head

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं। इस बीच भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 52.17 का रहा है, तो वहीं इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 47.82 का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

मैच के दौरान हो सकती है बारिश!

आपको बता दें कि IND vs ENG के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने गुयाना में गुरुवार को 75 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो गुयाना के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से सुबह 3:30 बजे) तक बारिश की 35 से 68 प्रतिशत तक संभावना है। वहीं पूरे मैच के दौरान प्रोविडेंस स्टेडियम पर बादल छाए रहेंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On