IND vs ENG: “उन्होंने अच्छा खेला…”, सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार के बाद जॉस बटलर ने की टीम इंडिया की तारीफ

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

बीती रात यानी 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 68 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री मार ली। वहीं दूसरी तरफ अबतक शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम को इस एक हार के बाद बाहर होना पड़ा।

ऐसे में इस हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान Jos Butler ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम की गलतियों के गिनवाते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों तक की जमकर सराहना की है।

हार के बाद Jos Butler का बयान

बता दें कि IND vs ENG मुकाबले में करारी हार के बाद इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने कहा, “भारत ने निश्चित रूप से हमें मात दी। हमने उन्हें 20-25 रन ज़्यादा बनाने दिए। यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी जिस पर उन्होंने अच्छा खेला। उन्होंने हमें मात दी और जीत के पूरी तरह हकदार थे। बहुत अलग परिस्थितियाँ (2022 की तुलना में), इसका श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला।”

बटलर ने आगे कहा, “बारिश के कारण, परिस्थितियों में इतना बदलाव होने की उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ। उन्होंने हमें आउट बॉल किया। उनका स्कोर औसत से बेहतर था। मुझे नहीं लगता कि टॉस ही टीमों के बीच अंतर था। उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। हमारे दो खिलाड़ियों (राशिद और लिविंगस्टोन) ने अच्छी गेंदबाजी की।”

बटलर ने गिनवाई अपनी टीम की गलतियां

जॉस बटलर ने इस मुकाबले में हार के लिए टीम की गलतियों को भी स्वीकारा। उन्होंने कहा, “पीछे मुड़कर देखें तो, स्पिन जिस तरह से खेल रही थी, उस हिसाब से हमें मोईन को उस पारी में आउट करना चाहिए था। उनका स्कोर औसत से बेहतर था और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ, यह हमेशा एक कठिन लक्ष्य होने वाला था। पूरे टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, उसके साथ यहाँ आने के लिए सभी के प्रयास पर वास्तव में गर्व है। आप केवल वही खेल सकते हैं जो आपके सामने रखा गया है। प्रतियोगिता के दौरान हमें कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, फिर भी हम एक समूह के रूप में एकजुट रहे, कुछ स्थानों पर बहुत अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम पीछे रह गए।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On