भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारीतय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर KL Rahul चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस बीच अब ये भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच में केएल राहुल की वापसी हो पाएगी या नहीं? ऐसे में अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
🚨KL Rahul's availability for the final Test in Dharamsala is in doubt
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 27, 2024
🚨Jasprit Bumrah is likely to return to the squad for the final Test although discussions are still on regarding workload management of players
More details: https://t.co/6WUSd260LV#INDvENG pic.twitter.com/fsD3U8p7Q8
इलाज के लिए लंदन पहुंचे KL Rahul
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें अगले 3 मैचों से बाहर होना पड़ा। वहीं अब उनकी चोट को लेकर हाल ही मेंं एक जानकारी सामने आई है।
दरअसल, क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट् के मुताबिक केएल राहुल अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और फिलहाल इलाज के लिए लंदन पहुंचे हैं। BCCI और NCA के अधिकारियों द्वारा राहुल की फिटनेस का मूल्यांकन किया गया था, जिसके बाद ये पता लगा कि उन्होंने अभी तक पूरी तरह से फिटनेस को हासिल नहीं किया था। ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्हें लंंदन भेज दिया गया है।
जुरेल या भरत! धर्मशाला टेस्ट में किसे चुनेंगे कप्तान?
बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में अगले 2 मैचों के लिए KS Bharat को मौका दिया गया, जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी संभालने आए। हालांकि दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। वहीं इसके बाद चौथे टेस्ट के लिए रांची में Dhruv Jurel को टीम में शामिल किया गया।
इस दौरान जुरेल ने 9 0 रनों की पारी खेलते हुए शानदार विकेटकीपिंग भी की। रांची टेस्ट मैच में ध्रुव को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि धर्मशाला टेस्ट के लिए कप्तान रोहित की पसंद कौन होते हैं। बता दें कि इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है।