IND vs IRE: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, रोहित एंड कंपनी ने आयरलैंड को 8 विकेट से दी करारी मात

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs IRE

बुधवार यानी 5 जून की रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। अब अगले मैच में भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से इसी मैदान पर होना है।

Ireland हुई 100 रनों के भीतर ढेर

भारतीय टीम ने इस मुकाबले (IND vs IRE) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि उन्हें शुरूआत से ही एक के बाद एक झटके लगने शुरू हो गए। भारतीय गेंदबाजों का जलवा कुछ ऐसा रहा कि 10 रन के भीतर आयरलैंड के ओपनर्स रवाना हो गए। तो वहीं 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए।

इसके बाद 77 रन पर आयरलैंड का 9वां विकेट गिरा, जबकि 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 96 रनों के मामूली स्कोर पर ही आयरलैंड की पूरी टीम ढेर हो गई। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 3, बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए।

13वें ओवर में ही 8 विकेट से जीती टीम इंडिया

97 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरूआत में ही झटका लग गया, जब विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर टिके रहे और इस दौरान उन्होंने Rishabh Pant के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। जहां रोहित ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं पंत ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा आउट नहीं हुए बल्कि उन्हें रिटायर्ड होकर बाहर जाना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On