ICC ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 1 जून से शुरू होने वाला ये मेगाटूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट का मेन फोकस भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा, जो 9 जून को होने वाला है।
यह महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। हालांकि भारत और यूएसए व वेस्टइंडीज के समय में लगभग साढे 10 घंटे का अंतर है। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला भारत में कितने बजे से खेला जाएगा।
Mark your calendars 🗓️
— ICC (@ICC) January 5, 2024
Date and venue revealed for the highly-anticipated Men’s #T20WorldCup 2024 clash between India and Pakistan 👇
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए इस बार फैंस को रात में नहीं जागना होगा
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के समय में इतना अंतर होने के कारण भारतीय फैंस को वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों को देखने के लिए रात में जागना पड़ता था। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाक मुकाबले के लिए फैंस को ऐसा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि लोकल टाइम के मुताबिक भारतीय टीम को यूएसए और वेस्टइंडीज में सुबह-सुबह मुकाबले खेलने होंगे।
T20 World Cup 2024:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2024
– India's matches will begin from 8:30pm IST. pic.twitter.com/zxxCXdlBOa
इसका मतलब है कि यदि उस समय से आगे साढे 10 घंटे भी ले जाए, तो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में सुबह के 10 बजे होगा। ऐसे में भारतीय समय के अनुसार इसकी शुरुआत रात 8.30 बजे से होगी। ऐसे में भारतीय फैंस आराम से इस महामुकाबले का लुफ्त उठा पाएंगे। भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए इस महामुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं।