भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर होने वाला मुकाबला सिर्फ 2 टीमों के बीच नहीं बल्कि 2 देशों के बीच का घमासान बन जाता है। फैंस दोनों टीमों को क्रिकेट मैदान पर भिड़ते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अभी हाल ही में विश्व कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने पाक को करारी मात दे दी थी। वहीं इसी कड़ी में अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जल्द ही होने वाला है।
दरअसल, ये मुकाबला 8 दिसंबर से शुरू होने वाले ACCU19 Mens Aisa Cup 2023 के दौरान देखने को मिलेगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। हालांकि हर बड़े टूर्नामेंट की तरह ही इस टूर्नामेंट का भी आकर्षण भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ही होगा, जिसपर सभी दर्शकों की नजरें टिकी होंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कब होगा और फैंस इस कहां इसे लाइव देख पाएंगे।
Get ready for the #ACCU19MensAsiaCup in Dubai, starting on Friday, December 8th, 2023! The top 8 Asian teams will compete in this 50-over showdown, with talents vying for ultimate glory. Witness the excitement unfold as these young cricket stars aim for the coveted title! #ACC pic.twitter.com/QlSdFho67e
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2023
10 दिसंबर को होगी IND vs PAK की भिड़ंत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ACCU19 Mens Aisa Cup 2023 के दौरान कुल 8 टीमें आपस में लड़ती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के लिए 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। यह टूर्नामेंट 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा। हालांकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 10 दिसंबर को सुपर संडे के दिन खेला जाएगा।
बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए 3 मैदान सीमित किए गए हैं, जिनमें यूएई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर 2 और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले इन्हीं तीन ग्राउंड पर भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे से खेले जाएंगे।
कहां देख सकेंगे LIVE प्रसारण?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Asian Cricket Council की तरफ से आयोजित इस टूर्नामेंट का प्रसारण किसी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा। हालांकि इसके बावजूद फैंस इन मुकाबलों को फ्री में देख पाएंगे। दरअसल, इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले ACC के यूट्यूब चैनल और Asian Cricket Council TV पर फ्री में टेलीकास्ट किए जाएंगे। फैंस यहां से इन मुकाबलों का आनंद फ्री में उठा सकेंगे।
यहां देखें Team India का शेड्यूल –
- भारत बनाम अफगानिस्तान, 8 दिसंबर
- भारत बनाम पाकिस्तान, 10 दिसंबर
- भारत बनाम नेपाल, 12 दिसंबर
- सेमीफाइनल (दोनों), 15 दिसंबर
- फाइनल, 17 दिसंबर
U-19 Asia Cup 2023 के लिए भारत की स्कवॉड
मेन स्क्वॉड: उदय सहारन (कप्तान), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), इन्नेश महाजन, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
स्टैंडबाय (ट्रैवलिंग): प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।
रिजर्व: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरन चोरमाले।