IND vs PAK: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया जीत का आगाज, अब पाकिस्तान का अगला नंबर

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs PAK

UAE में शुरू हुए ACCU19 Mens Aisa Cup 2023 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपनी शुरूआत की है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में ब्लू टीम का ओपनिंग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 7 दिसंबर को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से अफगान टीम को मात देकर शानदार आगाज की है। हालांकि असली मजा अब आएगा, क्योंकि अफगानिस्तान के बाद अब ब्लू टीम का अगला निशाना Pakistan Team ही है।

दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगली भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है। जहां भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर जीत हासिल की है। वहीं दूसरी पाकिस्तान ने भी नेपाल को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ ही आगाज की है। ऐसे में आने वाला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं।

Team India ने दी अफगानिस्तान को मात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 दिसंबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले को ब्लू टीम ने एकतरफा जीत लिया। इस मैच के दौरान अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय टीम को महज 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 33वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ऐसे में भारतीय टीम ने उस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर अपनी जीत का आगाज किया।

Pakistan ने भी जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

बता दें कि जहां एक तरफ टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी जीत का आगाज किया, तो वहीं पाकिस्तान ने भी नेपाल को 7 विकेट से ही हराकर जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल टीम महज 152 रनों पर ही ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने 27वें ओवर में ही 7 विकेट रहते इस मुकाबले को जीत लिया।

कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से ही होने वाला है। ये मुकाबला 10 दिसंबर को ICC Academy Oval 1 में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं इसके साथ ही इसी दिन ICC Academy Oval 2 स्टेडियम में दोनों हारी हुई टीमों यानी अफगानिस्तान और नेपाल का भी मुकाबला 11 बजे से ही शुरू होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On