IND vs SA: भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें किस समय से शुरू होगा मुकाबला

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

Team India साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वहां पहुंच चुकी है, जो 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होने वाला है। हालांकि अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि इस सीरीज पर टी20 मुकाबलों के समय अलग-अलग होंगे। हालांकि अब मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि टी20 सीरीज की टाइमिंग बदल दी गई है।

दरअसल, बार-बार अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू कब से होनी है। इसका कारण यह है कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में टाइमिंग अलग बताई जा रही है, जबकि ESPN कुछ अलग ही जानकारी दे रहा है। ऐसे में ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि आखिर टी20 सीरीज की टाइमिंग क्या होगी। ऐसे में BCCI की ऑफिशियल साइट से मैच की रियल टाइमिंग का पता लग गया है।

IND vs SA टी20 सीरीज की टाइमिंग क्या है?

दरअसल, पहले के रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा था कि इस दौरे पर पहला टी20 मुकाबला 7:30 बजे, जबकि दूसरी और तीसरा टी20 मुकाबला 8:30 बजे से शुरू होगा। ESPN Cricinfo पर यही जानकारी दी जा रही है। हालांकि Cricbuzz और BCCI की ऑफिशियल साइट की मानें तो तीनों टी20 मुकाबलों की टाइमिंग एक ही बताई जा रही है। दरअसल, क्रिकबज और बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार कहा जा रहा है कि तीनों टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9.30 बजे और लोकल समय के मुताबिक शाम 6 बजे से शुरू होंगे।

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन), रात 9.30 बजे IST
  • दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा), रात 9.30 बजे IST
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), रात 9.30 बजे IST

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारत की स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्कवॉड

एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On