T20 World Cup 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस मेगाटूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज 29 जून यानी शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रात 8 बजे से खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी।
जहां भारत आज इस मुकाबले में अपने पहले ICC ट्रॉफी के लिए लड़ने उतरेगी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ये पहली ICC ट्रॉफी जीतने का मौका है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर केंसिंग्टन ओवल की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –
IND vs SA Final Pitch Report
बता दें कि बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल की पिच पर गेंदबाजों को भरपूर सपोर्ट मिलने की उम्मीद रहती है। ये पिच आमतौर पर गति और उछाल प्रदान करती है। ऐसे में खास तौर पर ये पिच तेज गेंदबाजों को अधिक फायदा पहुंचाती है। हालांकि, नजरें जमने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं। मैच की शुरूआत में इस पिच पर गति मिलती है, लेकिन बाद में ये पिच धीमि हो जाती है, जिसके कारण इसपर खूब रन भी लगते हैं।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन।