IND vs SA Final: “फाइनल मुकाबले में विराट कोहली बनाएंगे 100 रन”, इंग्लैंड के इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA Final

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज 29 जून यानी शनिवार रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस बीच विराट कोहली का फॉर्म एक बार फिर फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस पूरे सीजन में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी उनके फॉर्म पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

कोहली भारतीय टीम के बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं। ऐसे में इस फाइनल मुकाबले में उनका चलना बेहद जरुरी है। इस बीच अब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि फाइनल मुकाबले में कोहली सेंचुरी बनाएंगे।

Monty Panesar ने कर दी विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि IND vs SA Final मुकाबले से पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मॉन्टी पानेसर ने कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने ना सिर्फ विराट के वापसी की बात कही है, बल्कि ये भी कह दिया है कि फाइनल में विराट सेंचुरी लगाएंगे। पानेसर ने कहा, ”भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतेगी और विराट कोहली 100 रन बनाएंगे।”

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं Virat Kohli

बता दें कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म में नजर आए हैं। उनके बल्ले से एक भी बड़ा स्कोर देखने को मिल नहीं पाया है। इस सीजन में कोहली ने 7 पारियों में महज 11 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 75 रन बनाए हैं। ऐस में फाइनल मुकाबले में भी उनके फॉर्म को लेकर संदेह जारी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On