IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर Rinku Singh करेंगें वनडे डेब्यू! दिग्गज कोच ने की भविष्यवाणी

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

MS Dhoni और Suresh Raina जैसे दिग्गज फिनिशर के संन्यास के बाद से ही अबतक भारतीय टीम में उन्हीं के समान किसी दमदार फिनिशर की तलाश थी। वैसे तो कई खिलाड़ी ऐसे दिखे, जो इस रोल को निभा सकते थे, लेकिन IPL 2023 के दौरान Rinku Singh ने जो प्रतिभा दिखाई, वो और किसी भी खिलाड़ी में नजर नहीं आई थी।

आईपीएल में उनके शानदार खेल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हेंं Team India में भी मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके जैसा और कोई नहीं है। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके लगातार 2 मैचों में रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर ऐसा जलवा दिखाया है कि अब उन्हें वनडे टीम में भी शामिल करने की मांग की जाने लगी है।

चैंपियन कोच ने Rinku Singh को लेकर की बड़ी मांग

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ चार बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिल सका है। हालांकि इन 4 पारियों में ही उन्होंने 128 की औसत और 216 के स्ट्राइक रेट से 128 रन जड़ दिए हैं, जो चीख-चीख कर फिनिशर के तौर पर उनके टैलेंट की गवाही देता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो अबतक इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है और उस जीत में एक अहम योगदान रिंकू सिंह का भी रहा है।

दरअसल, रिंकू सिंह ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। उसके बाद दूसरे टी20 में उन्होंने 9 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 230 पार पहुंचाया था। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज और आईपीएल के चैंपियन कोच Ashish Nehra ने रिंकू सिंह के वनडे डेब्यू की मांग कर दी है।

Ashish Nehra ने रिंकू सिंह को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि आशीष नेहरा रिंकू सिंह के टी20 प्रदर्शन को देखते हुए बेहद प्रभावित हुए हैं। ऐसे में उनका मानना है कि रिंकू सिंह को 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज में शामिल करना चाहिए। दरअसल, आशीष नेहरा ने कहा कि, ’रिंकू सिंह के अंदर ऊपर बल्लेबाजी करने की काबिलियत मुझे दिखती है। उन्हें मैं मानता हूं वनडे में अब मौका दिया जाना चाहिए और ऐसा होगा भी।’ नेहरा को भरोसा है कि ऐसा जल्द ही होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On