IND vs SA: व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर हुए रोहित, विराट और शमी, फिर भी साउथ अफ्रीका दौरे पर हिटमैन को मिला मौका, जानें कैसे?

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

Team India जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है और इससे पहले 30 नवंबर को BCCI ने इस दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। इस दौरान बीसीसीआई ने टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड का ऐलान किया है।

वहीं तीनों फॉर्मेंट के लिए कप्तान भी 3 अलग-अलग चुने गए हैं। हालांकि इस बीच फैंस के लिए दुख की खबर यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल लेग से फिलहाल आराम करने का फैसला किया है और वो इस दौरे के दौरान वनडे और टी20 दोनों से ही बाहर रहेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर ऐसे होगी Rohit Sharma की वापसी

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए स्कवॉड का ऐलान करने के साथ ही BCCI ने एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं मोहम्मद शमी अपना इलाज करवा रहे हैं।

इसी कारण यह तीनों खिलाड़ी आगामी दौरे पर वनडे व टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इसके बावजूद इस दौरे पर रोहित शर्मा की वापसी होगी। दरअसल, रोहित इस दौरे पर वनडे और टी20 में तो शामिल नहीं रहेंगे, लेकिन टेस्ट के दौरान Rohit Sharma ही टीम इंडिया की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की स्कवॉड

टी20 स्कवॉड – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

वनडे स्कवॉड – केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

टेस्ट स्कवॉड – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On