IND vs SA: संजू सैमसन का आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, SKY का कटा टीम से पत्ता, इस स्टार खिलाड़ी को भी मिला मौका!

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान आज ही BCCI करने वाली है। बीसीसीआई की तरफ से इस दौैरे के लिए टीम का ऐलान अब किसी भी समय हो सकता है। हालांकि इससे पहले ही इस दौरे पर शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई थीं।

दरअसल, मीडिया में टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेटों में खिलाड़ियों को लेकर चर्चा पहले से ही शुरू हो चुकी है। Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे पर Rohit Sharma का भी सेलेक्शन हुआ है। उन्हें टी20 और टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरी तरफ वनडे की कप्तानी KL Rahul के हाथों में दी गई है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता देंं कि BCCI के ऐलान से पहले ही मीडिया में साउथ अफ्रीका दौरे पर सेलेक्ट हुए खिलाड़ियों के नाम सामने आने लगे हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरे पर RCB के युवा खिलाड़ी Rajat Patidar का चुनाव हो सकता है।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, रजत पाटीदार इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उनके अलावा एशिया कप, वनडे विश्व कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज किए जाने के बाद आखिरकार Sanju Samson का इंतजार समाप्त हो गया है और उन्हें टीम इंडिया में जगह दे दी गई है।

SKY की होगी टीम से छुट्टी!

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी Suryakumar Yadav संभाल रहे हैं। वहीं इस सीरीज पर वो शानदार फॉर्म में भी लग रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्या को टीम में जगह नहीं दी जाएगी।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होनेवाली वनडे सीरीज से सूर्या को आराम दिया गया है। क्योंकि वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई है।

वहीं इसके अलावा टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम आ रहा है, जिन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं गई है। हालांकि टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On