Team India के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरूआत कल रविवार यानी 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होनी है। इस दौरे पर भारतीय टीम कोे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज और साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। खास बात यह है कि इस दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें शामिल हैं।
इसके साथ ही इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में ब्लू टीम की जिम्मेदारी 3 अलग-अलग कप्तानों का हाथ में सौंपी गई है। दोनों टीमें इस लड़ाई के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। हालांकि इस बीच मेजबान टीम को भी एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, अफ्रीकी टीम का स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। भारत के खिलाफ दौरे से पहले ये खबर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
Big blow for the Proteas ahead of the T20I series against India 👀#SAvINDhttps://t.co/lsCfP1jKhz
— ICC (@ICC) December 8, 2023
दक्षिण अफ्रीका का स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज Lungi Ngidi के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद वो विश्व कप के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि भारत के खिलाफ दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उम्मीद थी कि वो इस बीच वापसी कर जाएंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि एनगीडि अभी तक चोट से उभर नहीं पाए हैं और वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ICC ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है और साथ ही ये भी बताया है कि Ngidi को टी20 स्क्वॉड से तुरंत रिलीज करके मेडिकल टीम की देखरेख में भेजा गया है। वहीं ये भी कहा गया है कि टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी के लिए मेडिकल टीम की तरफ से अपडेट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि अब Ngidi की जगह रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनगिडी की जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में एंट्री मिली है।
यहां देखें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल –
टी20
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
वनडे
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
टेस्ट
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)
टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।
टेस्ट फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका की स्कवॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।















Y Chahal : भाई दूज पर चहल की बहन का संदेश वायरल – लोगों ने कहा धनश्री के लिए इशारा