IND vs SA: टी20 सीरीज को लेकर भारतीय प्लेइंग 11 पर सस्पेंस बरकरार, तीनों टी20 में होगी अलग टीम! जानें कौन हो सकता है उपकप्तान?

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होनी है। इस दौरान टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी अगुवाई Suryakumar Yadav करने वाले हैं। इस सीीरज के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का ऐलान तो पहले ही हो चुका है, लेकिन टी20 मैचों के लिए प्लेइंग 11 को लेकर सस्पेंस अबतक जारी है।

Team India की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस क्यों?

बता दें कि टी20 सीरीज के लिए जारी किए गए स्कवॉड में Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal और Ishan Kishan को ओपनिंग के लिए शामिल किया गया है, लेकिन इन चारों में से किन खिलाड़ियों की जोड़ी को मौका दिया जाएगा, ये एक बड़ा सवाल है।

हालांकि ऐसा करने के पीछे BCCI की प्लानिंग भी हो सकती है। दरअसल, ये टी20 सीरीज T20 World Cup 2024 के मद्देनजर काफी अहम होने वाली है। ऐसे में तीनों टी20 मैचों के दौरान 3 अलग-अलग ओपनिंग जोडियों को एक्सपेरिमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

Deepak Chahar की मौजूदगी है बड़ा सवाल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान Deepak Chahar दमदार गेंदबाजी एक्शन में नजर आए थे। हालांकि आखिरी मैच के दौरान उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के तहत वापस घर जाना पड़ा था। दरअसल, उनके पिता की हालत काफी नाजुक है और फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में इस सीरीज पर उनकी मौजूदगी पर भी काफी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में अगर दीपक इस सीरीज पर मौजूद नहीं रहते हैं, तो ये बड़ा सवाल होगा कि उनकी कमी टीम में कौन सा गेंदबाज पूरा करेगा?

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल –

  • पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन), रात 9.30 बजे IST
  • दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा), रात 9.30 बजे IST
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग), रात 9.30 बजे IST

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारत की स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्कवॉड

एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On