भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आखिरकार अब समाप्त हो चुके है, जिसमें भारत की महिला टीम ने इंग्लिश टीम को बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 347 रनों से मात दे दी है। इस मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बल्ले से लेकर गेंद तक से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और आखिरकार इंग्लिश टीम चारों खाने चित हो गई।
India register a comprehensive Test win against England in Mumbai 🙌#INDvENG | 📝 https://t.co/9lGCzESrXx pic.twitter.com/Q6EyWMMpxT
— ICC (@ICC) December 16, 2023
Deepti Sharma ने अकेले ही इंग्लिश टीम को चटाया धूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले की स्टार खिलाड़ी रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दमदार ऑलराउंडर Deepti Sharma, जिन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी इंग्लिश टीम पर कहर ढ़ाने में कोई कमी नहीं की। बता दें कि दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट हासिल किए, जिसमें पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट शामिल हैं। इस दौरान दूसरी पारी में जहां दीप्ति ने 18 रन बनाए, तो वहीं पहली पारी में 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
मैच का हाल
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहली पारी से ही भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर कुल 428 रन बना दिए। इस दौरान कुल 4 भारतीय खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई।
वहीं इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिसके बाद इंग्लिश टीम को जीत के लिए 479 रनों की जरूरत थी। हालांकि एक बार फिर भारतीय टीम की गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया और इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ही ढेर हो गई। नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 347 रन के बड़े अंतर से हरा कर इतिहास रच दिया।
बता दें कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 6 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं उन्हें 6 मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है, जबकि 27 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।