भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज 6 दिसंबर से पहले टी20 मुकाबले के साथ शुरू होने वाली है। सीरीज का ये पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की ये कुल 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला 14-17 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारतीय टीम को एक टेस्ट मुकबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलना है, जो 21-24 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली महिला टीम ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
Different faces at #T20WorldCup 2024?
— ICC (@ICC) December 4, 2023
Several #INDvAUS standouts put forward their case for selection at next year's tournament 🏆https://t.co/YdhSWXEWJJ
6 दिसंबर से होगा IND W vs ENG W सीरीज का आगाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की महिला सीनियर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का शुभआरंभ 6 दिसंबर से करना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर, दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर और तीसरा 10 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।