भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने के दावेदार नहीं , श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान

Kiran Yadav
Published On:
India and Pakistan are not contenders to win the World Cup, former Sri Lankan captain gave a shocking statement

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने के दावेदार नहीं , श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान : इस साल वनडे विश्वकप अक्टूबर – नवंबर के महीने में भारत में आयोजित होगा। घर में विश्वकप होने के चलते भारतीय टीम को विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है की इस बार भारत और पाकिस्तान विश्वकप जीतने के दावेदार नहीं है।

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 28 साल बाद विश्वकप अपने नाम किया था। 2011 से लेकर अबतक मेज़बान देश ही विश्वकप जीता है। इस बार भारतीय पिचों पर विश्वकप होना है तो ऐसे में भारत की दावेदारी काफी मज़बूत है।

ये भी पढ़े : चोट के चलते टी20 सीरीज में बाकि बचे मैचों से बाहर हुए संजू सेमसन , पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

विदेशी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड एशियाई पिचों पर पहले से बेहतर – संगकारा

हालांकि कुमार संगकारा का कहना है की एशिया के बाहर जो टीम आएंगी वो इस बार विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप जीत का प्रबल दावेदार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को बताया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संगकारा ने कहा,

“मेरे हिसाब से 2011 के बाद से क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। उन दिनों उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों को एशियाई परिस्थितियों में फायदा मिलता था। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने यहां अच्छी तरह से स्पिन खेलना सीख लिया है। उनका प्रदर्शन उपमहाद्वीप टीमों से भी बेहतर रहा है। अब आप बल्लेबाजों को रिवर्स स्वीप, पैडल शॉट और स्वीप खेलते देखते हैं और अपने पैरों का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। इससे क्रिकेट को एक नया आयाम मिला है। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से काफी एक्सपोजर मिला है।”

आपको बता दे भारतीय टीम ने पिछले 12 साल से विश्वकप नहीं जीता है। 2011 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम को 2015 और 2019 विश्वकप में क्रमश : ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment