Asian Games 2023 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को रौंदा, 23 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में की एंट्री

Ankit Singh
Published On:
Asian Games 2023

चीन में खेले जा रहे Asian Games 2023 में Team India का जलवा देखने को मिला है। दरअसल, मंगलवार को चीन में इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें Team India की भिड़ंत Nepal से हुई। इस मैच में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों से रौंद दिया और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है।

Team India ने नेपाल के सामने रखा था विशाल लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच मेें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान भारत की तरफ से Yashasvi Jaiswal ने महज 48 गेंदों में 8 चौको और 7 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। वहीं इसके अलावा मैच के आखिर में Rinku Singh की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने महज 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 37 रन ठोक डाले।

Team India ने नेपाल को दी 23 रनों से शिक्सत

दरअसल, इस मैच में 202 रनों का विशाल लक्ष्य वैसे ही नेपाल के लिए काफी बड़ी चुनौती थी। वहीं इस बीच नेपाल के बल्लेबाजों ने भी उन्हें निराश ही किया। दरअसल, इस मैच में नेपाल की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लिहाजा, भारतीय टीम ने इस मैच को 23 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इसके साथ ही Team India ने इस मैच में जीत के साथ ही एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On