WTC Final 2023 में आज भारत के पास है इतिहास रचने का सुनहरा मौका, टूट सकता है 146 साल पुराना रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ICC World Test Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां आखिरी दिन भारत को 97 ओवर में 280 रन बनाने की जरुरत है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के साथ 270 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी, जिसके बाद भारत को बचे हुए समय में 444 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।

ezgif.com gif maker 59

जीत से बस एक कदम दूर है India

ऐसे में भारतीय टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना भी लिए हैं। वहीं अब टीम इंडिया अपनी जीत से महज 280 रन दूर है और इसी के साथ भारत के पास आज के मैच में एक इतिहास रचने का भी सुनहरा मौका है।

20230611 161906 1

ये भी पढ़ें: IPL 2023 : IPL के ऐसे ऑलराउंडर जिन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक लगाया,  गेंदबाजी में 4 विकेट भी लिया

भारत के पास इतिहास रचने का है अवसर

आपको बता दें कि भारत को दूसरी पारी में 444 रनों का लक्ष्य मिला। ऐसे में अगर टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी रन चेज करने वाली टीम बन जाएगी। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 418 रनों के साथ अबतक का सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड West Indies के नाम है, जो उन्होंने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

16 12 2020 testindiaap1 21172676

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

इन टीमों ने अब तक किए हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज

वेस्टइंडीज – 418 रन (vs ऑस्ट्रेलिया, 2003)

साउथ अफ्रीका – 414 रन (vs ऑस्ट्रेलिया, 2008)

ऑस्ट्रेलिया – 404 रन (vs इंग्लैंड, 1948)

भारत – 403 रन (vs वेस्टइंडीज, 1976)

वेस्टइंडीज – 395 रन (vs बांग्लादेश, 2021)

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On