Mohsin Naqvi – एशिया कप 2025 में भारत की जीत से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं भारत पाकिस्तान हाथ नहीं मिलाने विवाद ने। इस मुद्दे पर अब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी भी कूद पड़े हैं।
नकवी ने भारतीय टीम की आलोचना करते हुए इसे “खेल में राजनीति घुसेड़ने” जैसा बताया।
मोहसिन नकवी का बयान
नकवी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“मैच से पहले और बाद में भारतीय टीम का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना खेलभावना के खिलाफ है। खेल में राजनीति को घुसाना गलत है। उम्मीद है आगे टीमें जीत का जश्न गरिमा के साथ मनाएंगी।”
हालांकि दिलचस्प यह है कि नकवी खुद वही शख्स हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी थी। उनके जहरीले बयानों के कारण ही उनका एक्स अकाउंट आज भी भारत में बैन है।
मैच का पूरा घटनाक्रम
रविवार को हुए टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि नजरें तक नहीं मिलाईं। मैच खत्म होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और साथी बल्लेबाज शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए।
पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भारतीय खिलाड़ी बाहर नहीं आया। कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम तक गए, पर वहां भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। गुस्से में पाक कप्तान ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन का बहिष्कार कर दिया।
सूर्यकुमार यादव का जवाब
मैच के बाद जब सूर्या से हाथ नहीं मिलाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने साफ कहा—“जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। यह जीत हमारे जांबाज सशस्त्र बलों को समर्पित है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया।”