WTC Final 2023: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज, लंच तक झटके 4 विकेट

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन यानी 7 जून बुधवार से इंग्लैंड के ओवल में India और Australia के बीच WTC Final 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का रहा। वहीं अब आज दूसरे दिन का खेल भी शुरू हो चुका है और दूसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।

FyF BusX0AIABD0

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: Steve Smith ने शतकों के मामले में King Kohli को पछाड़ा, ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जड़ा शानदार शतक

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज

आपको बता दें कि पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद खराब साबित हुई और एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाते हुए लंच होने तक ऑस्ट्रेलिया के अगले 4 बल्लेबाजों को चलता कर मैच में अपनी पकड़ एक बार फिर बना ली है।

FyGYTemaEAEXONB

ये भी पढ़े: Viral Video: नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट होने के बाद बल्लेबाज ने धारण किया रौद्र रुप, जमीन पर मार-मार के बल्ले के किए टुकड़े-टुकड़े, Watch Video!

इन 4 बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने भेजा पवेलियन

गौरतलब है कि Travis Head मैच के पहले दिन से ही काफी तेज खेल रहे थे, यहां तक कि पहले दिन ही उन्होंने शतक भी पूरा कर लिया था। ऐसे में दूसरे दिन की शुरूआत में 163 रनों के स्कोर पर Mohammed Shami ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। इसके बाद Shardul Thakur ने Steve Smith को 121 रनों पर किनारा कर दिया।

FyGgHEgaMAEP6ZH

इसके बाद Cameron Green को फिर Shami ने चलता किया और इसी के साथ Mitchell Starc गलती करके Akshar Patel के हाथों रन आउट हो गए। वहीं अंत में Ravindra Jadeja ने भी अपना कमाल दिखाते हुए 48 रनों के स्कोर पर Carey को अपने जाल में फंसा लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On