वानखेड़े में मिली भारतीय टीम को जीत कंगारू हारे एक और मैच– आपको बता दें आज भारत बनाम ऑस्टेलिया के बीच पहला एक दिवसीय मैच खेला गया जिसमें रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक ने कमान सम्भाला और उन्होंने इस मैच में टॉस जीत के गेंद बाजी का फ़ैसला किया।
वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह से फ़िट नहीं हो पाने के चलते आज नहीं खेले वहीँ उनके स्टार कीपर एलेक्स केरी भी नही खेले उन दोनों के स्थान पर हेड or Inglis खेलते नज़र आए।
जब मैच आरंभ हुआ तो लगा आज भी बल्ले का हल्ला होगा पर जब मैच आगे बढ़ा तब पता चला की आज की पीच गेंदबाजों के लिए माशाल्लाह है जब पहली पारी शुरू हुई तो भारतीय टीम को पहला विकेट हेड के रूप में जल्द ही मिला फ़िर कप्तान Smith के सात मिशेल मार्च ने पावर प्ले में खूब पावर दिखाए।
फिर शुरु हुआ पारी का पतन हार्दिक की बेहतरीन कप्तानी और शमी के दुसरे स्पेल मे जहा तीन ओवर में आठ रन तीन विकेट आए वहीं मैच का टर्निंग मोमेंट बना उसके बाद कंगारू के बीच तू चल मैं आया लगा रहा और पूरी टीम 188 MEI सिमट गई।
Read Also- IPL 2023: इस IPL नए लुक में नजर आएगी SRH टीम, Sunrisers Hyderabad ने लांच की नई जर्सी, WATCH VIDEO!
शमी सिराज ने तीन तीन विकेट लिए जब के JADEJA ने दो वहीं हार्दिक कुलदीप NE एक एक विकेट लिया टार्गेट देख कर लगा आसान है पर जान डाली STARK ने किसन कोहली गिल जलदी HE आउट HO गए फिर हार्दिक और राहुल ने पारी सम्भाला ।
पर STOINIS की बाउंसर पर आउट हुए पर इसके बाद कंगारू विकेट की उम्मीद बस करते रहे राहुल के अर्द्ध शतक और JADEJA की बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत को एक शुन्य इस श्रंखला में से बढ़त दिलाया अब अगला मैच 20 को KHELA जाएगा
Read Also- IPL 2023: IPL में कब तक खेलेंगे MS Dhoni, सुरेश रैना ने दी बड़ी जानकारी