WTC Final 2023: तीसरे दिन भी नहीं दिखा भारत के बल्लेबाजों का जलवा, 294 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जहां पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की दमदार शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने खेल में वापसी की थी, तो वहीं दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर हावी हो गए और ऑस्ट्रेलिया टीम को 469 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

FyLtliqaQAAumfV

ये भी पढ़े: T20 Blast: Shadab Khan ने खेली तूफानी पारी, पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 4 चौके- 5 छक्के लगाकर मैदान पर मचाया बवंडर

भारतीय टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआत ही बेहद खराब रही और दूसरा दिन खत्म होते-होते आधी भारतीय टीम पवेलियन पहुंच गई। इसके बाद तीसरे दिन का हाल भी लगभग यूं ही रहा और तीसरे दिन भारतीय टीम की पारी पर ब्रेक लग गया और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

FyLkhEIaIAYug9l

ये भी पढ़े: IPL 2023: Playoff में पहुंचने की खुशी में Lucknow Super Giants ने मनाया जश्न

294 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम

आपको बता दें कि दूसरे दिन की समाप्ति तक ही भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद तीसरे दिन Ajinkya Rahane ने पारी संभालने की कोशिश को की, लेकिन 89 रनों पर वो भी आउट होकर वापस लौट गए। इसी के साथ पूरी टीम 294 रनों पर ढेर हो गई। तीसरे दिन भारत की तरफ से Ajinkya Rahane 89(129), Shardul Thakur 51(109), और Ravindra Jadeja 48(51) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। इसके अलावा पूरी टीम में से कोई भी खिलाड़ी 15 रनों के ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On