बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे को नहीं मिली टीम में जगह : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह फिलहाल चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं।
बांग्लादेश में भारतीय टीम को दो फॉर्मेट में खेलना है। सबसे पहले सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। बाद में टेस्ट सीरीज होनी है। वनडे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में ऋषभ पंत और केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को शामिल किया गया है. बुमराह अभी भी चोट के कारण बाहर रहेंगे। वही ख़राब फॉर्म के चलते अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़े : बांग्लादेश दौरे पर वनडे टीम का ऐलान, जडेजा की हुई वापसी
ज़्यादातर मैच ढाका में खेले जाने है । जबकि एक मैच चटगांव में खेला जाएगा। यह दौरा 4 से 26 दिसंबर तक पूरा होना है। इससे पहले भारतीय टीम को सफेद गेंद की सीरीज में खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। इसकी टीमों की घोषणा भी बीसीसीआई ने की थी। टी20 वर्ल्ड के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड जाएगी। हालांकि कुछ सीनियर खिलाड़ी वहां नहीं जाएंगे। उन्हें आराम दिया गया है। ऐसे में युवाओं को मौका मिलेगा। टी20 में हार्दिक पांड्या होंगे कप्तानी शिखर धवन वनडे कप्तान होंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम कुछ इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव