Indian Cricket Team की अगर बात की जाए तो पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम के भी कम जलवे नहीं हैं। Indian Women’s Cricket Team में भी एक से एक दिग्गज खिलाड़ी है, जो दुनियाभर की टीमों को अपना लोहा मनवा चुकी हैं। इस दौरान जहां एक तरफ अब Indian Men’s Cricket Team इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले ICC World Test Championship की तैयारियों में जुटी पड़ी है। वहीं अब BCCI ने हांगकांग में होने वाले Emerging Women Asia Cup के लिए भारतीय महिला क्रिकेट Team A का ऐलान कर दिया है।
इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 12 जून से 21 जून तक Hongkong में खेला जाएगा। वहीं अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहीं श्वेता सहरावत को टीम की कमान सौंपी गई हैं। इसके साथ ही U-19 की कई और भी खिलाड़ियों को इस टीम की लिस्ट में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को अपना पहला मुकाबला 13 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलना है, जिसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
आपको याद दिला दें कि Shweta Sehrawat विश्व कप में 7 पारियों में 297 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रही थीं। वहीं WPL (Womens’ Premier League) के दौरान Parshavi Chopra सबसे कम उम्र की खिलाड़ियों में थीं। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए थे। इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थीं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: 2 साल तक नहीं मिला कोई खरीदार, इस सीजन में शानदार वापसी कर Mohit Sharma बनें दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
EWAC में ये खिलाड़ी होंगे शामिल-
श्वेता सहरावत (C), सौम्या तिवारी (VC), तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (WK), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा।