BAN-W vs IND-W: भारत की बेटियों ने बांग्लादेश में लहराया जीत का तिरंगा, दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 8 रनों से दी मात

Pranjal Srivastava
Published On:
BAN-W vs IND-W

भारतीय पुरुष टीम जहां आज यानी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई जमीन पर टेस्ट मुकाबला खेलने वाली है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इन दिनों बांग्लादेश में 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है। इस दौरान दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए देश का नाम रोशन कर दिया है।

F0wD FhaQAAtKlh

ये भी पढ़े: WI vs IND: वेस्टइंडीज में 2 बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, बनाने होंगे इतने रन

दरअसल, दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 रनों से मात दे दिया। इस जीत के साथ ही इस सीरीज पर भी भारतीय महिला टीम का ही कब्जा हो गया है और इस जीत ने अब पुरुष टीम को भी कैरेबियाई जमीन पर जीत का हौसला दे दिया है।

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला ज्यादा हक में भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा। इसके बावजूद भी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए। इस दौरान Shafali Verma ने 19 रनों के साथ टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं इसके बाद 96 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 1 गेंद रहते हुए ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत ने ये दूसरा टी20 जीतने के साथ ही इस सीरीज पर भी अपना कब्जा बना लिया।

ये भी पढ़े: WI vs IND: कैरेबियाई जमीन पर Indian Team लहराएगी जीत का परचम, आंकड़े हैं गवाह

आखिरी ओवर में तय हुआ मैच का फैसला

आपको बता दें कि इस मैच में 96 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आखिरी दम तक लड़ने की कोशिश तो की, लेकिन आखिरी ओवर में Shafali Verma की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश को घुटना टेकना ही पड़ा। दरअसल, आखिरी ओवर में Shafali Verma ने 3 विकेट चटकाए और साथ ही एक खिलाड़ी को रन आउट भी करवाया, लिहाजा, रिजल्ट ये रहा कि भारतीय टीम ने इस मैच को 8 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On