WTC Final 2023 में जीत के लिए भारत की आखिरी परीक्षा आज, पांचवे दिन 97 ओवर में बनाने होंगे 280 रन

Pranjal Srivastava
Published On:
WTC Final 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेले जा रहे मुकाबले में भले ही पहली पारी में भारतीय टीम थोड़ी फीकी पड़ गई, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही जबरदस्त जलवा देखने को मिला।

20230611 161906

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत के खिलाफ पहले ही दिन Travis Head ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, Devon Conway को छोड़ा पीछे

भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 97 ओवर में 280 रन

पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी के समय भारत के गेंदबाजों ने उन्हें पानी पिला दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चौथे दिन के समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन भी बना लिए हैं। ऐसे में आज भारतीय टीम को जीत के लिए 97 ओवर में 280 रनों की जरुरत है।

images 2 30

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज

आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार गेंदबाजी की और अपने सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने भी नहीं दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने 270 रनों पर 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसमें भारतीय गेंदबाजों का एक बड़ा योगदान रहा। जहां Ravindra Jadeja ने अकेले Travis Head, Steve Smith और Cameron Green जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को चलता कर दिया। वहीं Mohammed Shami और Umesh Yadav के हाथ भी 2-2 सफलता लगी।

ये भी पढ़ें: बेहद दिलचस्प है Ravindra Jadeja- Rivaba के मुलाकात का किस्सा

मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऑल आउट होने से पहले 469 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान Travis Head 163), Steve Smith (121) ने सेंचुरी जड़कर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और महज 296 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चलने नहीं दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के साथ 270 रनों पर पारी घोषित कर दी। वहीं जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए है और अब आखिरी दिन सिर्फ 97 ओवर में 280 रन बनाने हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On