IPL 2023 : आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज, इसी वजह से राजस्थान रॉयल बनी थी पहली बार चैंपियन

Atul Kumar
Published On:
Bowlers with most dot balls in a season of IPL

IPL 2023 – आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज में पहला नाम किसी टीम के खिलाड़ी का आता है तो हुए राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी का नाम आता है। 

आईपीएल के पहले सीजन में सबसे अधिक गेंद डॉट डालने वाले खिलाड़ी शेन वॉटसन थे शेन वाटसन ने 2008 के आईपीएल सीजन में 166 गेट डाला था उस साल शेन वाटसन ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से राजस्थान उत्साह चैंपियन बनी थी। 

2009 में सबसे अधिक डॉट गैस डालने वाले खिलाड़ी आरपी सिंह उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 176 के डॉट डाला था और डेक्कन चार्जर्स चैंपियन रही थी। 

2010 में शेन वॉटसन ने 171 गेट डॉट डाला था। 

2011 में मलिंगा ने 195 गेंद डॉट डाला था। 

2012 में प्रवीण कुमार ने 179 के डॉट डाला था और यह अधिक मेडन डालने वाले भी खिलाड़ी हैं। 

Bowlers with most dot balls in a season of IPL
Bowlers with most dot balls in a season of IPL

2013 में स्टेन ने 219 गेंद डॉट डाला था जो कि आईपीएल इतिहास का अभी तक का सबसे अधिक है। 

2014 में अक्षर पटेल ने 169 . डाला था, 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए आशीष नेहरा ने 174 के डॉट डाला था, 2016 में भुवनेश्वर कुमार ने 169 डॉट गेंद डाला था। 

2017 में सुनील नारायण ने 133, दो हजार अट्ठारह में राशिद खान ने 167, 2019 में दीपक चाटने 190, 2020 में आर्चर 175, 2021 में अवैश खनन 156, 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा ने 200 गेंद तक डाला था जो कि पहले भारतीय बने थे ऐसा करने वाले। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On