IPL 2023 में अब आखिरी 2 ही मैच बचे हुए हैं, जिनमें से पहला पड़ाव Qualifier-2 का है, तो वहीं दूसरा Final। अब इस लीग में Mumbai Indians, Gujarat Titans और Chennai Super Kings के रूप में आखिरी 3 टीमें बची हुई हैं। ऐसे में आने वाले दोनों ही मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं। जहां Qualifier-2 26 मई को खेला जाना है, वहीं IPL 2023 Final मैच 28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा।
इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
आपको बता दें कि IPL 2023 अपने बाकी सीजन से भी कहीं ज्यादा रोमांचक साबित हुआ है। इस बार सभी टीमों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम के लिए जान लगाकर लड़ाई की है। हालांकि इन सभी टीमों में कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-
ये हैं सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) – RR
मैच-14, चौके- 82
डेवन कॉनवे (Devon Conway) – CSK
मैच- 15, चौके- 73
डेविड वॉर्नर (David Warner) – DC
मैच- 14, चौके- 69
शुभमन गिल (Shubman Gill) – GT
मैच- 15, चौके- 71
विराट कोहली (Virat Kohli) – RCB
मैच- 14, चौके- 65
26 मई को होनी है MI और GT की भिडंत
आपको बता दें कि बीते दिन MI ने LSG को हराकर आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया और इसी के साथ अपने लिए Qualifier-2 की जगह पक्की कर ली है। दोनों ही टीमों को इस मैच से बेहद उम्मीदें हैं, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा, जहां उसे Chennai Super Kings से टकराना होगा, जबकि हारने वाली टीम इस लीग से बाहर हो जाएगी।