फ़ाफ डू प्लेसिस के बाद अब हार्दिक पाण्ड्य ने तोड़ा आईपीएल का ये नियम– इस साल आईपीएल के नियमों में बहुत ज्यादा बदलाव आया है, अभी कुछ दिनों पहले फफ डू प्लेसिस पर लगा था जुर्माना, और आज फिर गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या पर लगा बड़ा जुर्माना, क्या था कारण, और कितने रुपए का लगा जुर्माना, आइए जानते हैं।
क्यों लगाया गया जुर्माना
गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या पर पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, पर लगाया गया था.
कितने रुपये का लगा जुर्माना
सीधी बात नो बकवास, हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगा है जिस वजह से उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह गुजरात टाइटंस की पहली गलती है.
इसे भी पढ़ें- PAK vs NZ Dream11 Prediction in Hindi, ये टीम बना के बन सकते है नंबर 1, पिच रिपोर्ट, Dream11,Team, T20 MATCH
Hardik Pandya has been fined 12 Lakhs for slow over rate vs PBKS. #HardikPandya #ipl2023 #GTvsPBKS pic.twitter.com/fbJ8rxT2YQ
— Cricketyatri (@cricketyatri) April 14, 2023