DC vs MI 16th MATCH :  डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल की नैया डूबा कर ही मानेंगे, टी20 में खेल रहे हैं टेस्ट जैसी पारी

Atul Kumar
Published On:
David Warner will agree only after sinking the boat of Delhi Capital

DC vs MI 16th MATCH– दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर रन तो बना रहे हैं लेकिन वे T20 में टेस्ट जैसी पारी खेल रहे हैं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 51 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने उस में 47 गेंद का सामना किया जिसमें मात्र 6 चौके लगाए। 

डेविड वॉर्नर का आज का स्ट्राइक रेट 108 का रहा जैसे वनडे का होता है। 

 इस आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 118 का ही है मात्र जिससे दिल्ली कैपिटल का हालत बुरा हो गया है। 

दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज इस सीजन कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19.4 ओवर में आउट हो गए और मात्र 172 रन ही बना पाए। 

अंत में वाइस कैप्टन अक्षर पटेल आकर 25 गेंदों पर 54 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्का लगाया और अपनी टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। 

David Warner will agree only after sinking the boat of Delhi Capital
David Warner will agree only after sinking the boat of Delhi Capital

मुंबई इंडियन क्रिकेट बाजो की बात की जाए तो फिर चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिया और बेह्रेनडोर्फ़ ने भी 3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिया। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On