IPL 2023 – आज तक आईपीएल में 21 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने 4 ओवर में 60 से अधिक रन खाया है, जिसमें मुंबई इंडियन इकलौती ऐसी टीम रही है जिसके सामने 7 गेंदबाजों ने 60 से अधिक रन खाया है। 

पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज जिनको यॉर्कर स्पेशलिस्ट माना जाता है नटराजन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 60 रन खाया था। 

दूसरे नंबर पर अंकित राजपूत का नाम आता है उन्होंने भी अपने चार ओवर में 60 रन खाए थे। 

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मैक्लारेन ने भी चार ओवर में 60 रन खाया था। 

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नगदी ने भी चार ओवर में 62 रन खाए थे।  

भारतीय टीम में खेल चुके अशोक डिंडा ने भी मुंबई इंडियंस के सामने चार ओवर में 63 रन खाए थे जो कि आईपीएल इतिहास में उनका सबसे अधिक रहा था। 

Has eaten 4 overs in front of Mumbai Indians, more than 60 runs
Has eaten 4 overs in front of Mumbai Indians, more than 60 runs

सिद्धार्थ कौल ने भी चार ओवर में 64 रन खाया है। 

आई पी एल 2023 में और Arshdeep सिंह ने भी 3.5 गेंदों में 66 रन लेकर अपना रिकॉर्ड खराब कर लिया है। 

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Atul KumarSenior Editor

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने...