IPL 2023: SRH के खिलाफ रोमांचक मैच में King Kohli ने जड़ा शानदार शतक, फैंस बोले- “Virat The King”

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

IPL 2023 में बीते दिन Sunrisers Hyderabad और Royal Challengers Bangalore के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें दोनों तरफ से बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर इस मैच का रोमांच अलग स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि दोनों ही शतकीय पारी में King Kohli का शतक यादगार बन गया, क्योंकि उनके इस तूफानी शतक के बदौलत बेंगलुरू की हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Virat Kohli ने खेली Virat पारी

आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में किंग कोहली ने ताबड़तोड़ रन बरसाकर क्रिकेटप्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग कोहली ने 63 गेंदों में 12 चौके-4 छक्के ठोक 100 रन जड़े। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि किंग कोहली का ये शतक आईपीएल में चार साल बाद आया है। ऐसे में उनके फैंस के साथ उनके खुद के चेहरे पर भी काफी खुशी देखने को मिली।

image 69

Du Plessis के साथ की दमदार साझेदारी

गौरतलब है कि RCB की टीम ने कल का ये मैच 8 विकेटों से जीत लिया। हालांकि इसके पीछे सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि बेंगलुरू के कप्तान FAF Du Plessis का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने विराट कोहली के साथ खेलते हुए उनका भरपूर साथ निभाया और महज 47 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 71 रनों की दमदार पारी खेली।

20230519 131212

हैदराबाद में गूंजे कोहली-कोहली के नारे

आपको बता दें कि विराट कोहली अपना शतक बनाते ही अगली गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए, लेकिन इस समय तक उन्होंने अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी थी। वहीं पवेलियन जाते समय उनकी धमाकेदार पारी के लिए फैंस ने पूरे ग्राउंड में कोहली-कोहली के नारे लगाकर उन्हें सम्मान दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On