I
IPL 2023 अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ 2 ही मैच बचे हैं। इसके अलावा इस लीग में सिर्फ 3 टीमें बची हुई हैं, जिनमें अब आखिरी घमासान होना है। बीते मैच में MI ने LSG को 81 रनों से मात देकर Eliminator Match को और भी रोमांचक और यादगार बना दिया। वहीं अब Mumbai Indians अपने अगले पड़ाव यानी Qualifier-2 के लिए तैयारी कर रही है, जिसमें उन्हें Gujarat Titans से टक्कर लेनी है।
![20230525 230305](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/05/20230525_230305-1024x576.jpg)
Shubman Gill को रोकने पर होगा पूरा फोकस
आपको बता दें कि वैसे तो Gujarat Titans में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन MI का पूरा फोकस GT के ओपनर Shubman Gill पर टिकी रहेंगी और हो भी क्यों ने गिल ने इस सीजन में अपनी दमदार बल्लेबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। इस सीजन में गिल ने सिर्फ पिछले सीजन से ज्यादा रन ही नहीं बनाए, बल्कि उन्होंने इस साल खूब छक्के भी लगाए हैं। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में उनके छक्के के आंकड़ों में भी खूब इजाफा हुआ है।
![20230525 230027](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/05/20230525_230027-819x1024.jpg)
यहां देखें Shubman Gill के IPL में छक्कों के आंकड़े
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अपने IPL Career की शुरुआत साल 2018 में की थी और इस सीजन में उन्होंने कुल 10 इनिंग में मात्र 5 छक्के लगाए थे, जबकि अगर IPL 2023 की बात करें तो अब तक के 15 इनिंग में गिल ने कुल 23 छक्के लगाए हैं। वहीं बाकी बचे आंकड़े भी आपके सामने मौजूद हैं।
![20230525 230148](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/05/20230525_230148-1024x819.jpg)
26 मई को खेला जाना है Qualifier-2
आपको बता दें कि IPL 2023 Playoff में अब अगला मैच Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच खेला जाना है। जाहिर सी बात है कि दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है, क्योंकि भले ही GT को पिछली बार हार के बाद एक मौका मिल गया था, लेकिन इस मैच में हारने वाली टीम को सीधा बाहर जाना होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करती नजर आएंगी।