IPL 2023 में अब प्लेऑफ का घमासान शुरू हो चुका है और बची हुई टॉप 4 टीमों के बीच फाइनल स्पॉट के लिए लड़ाई का बिगुल भी बज गया है। इसी कड़ी में बीते दिन Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें CSK ने GT को 15 रनों से मात देकर IPL 2023 Final में अपनी जगह पक्की कर ली।
फिर चमके Ruturaj और Conway
Ruturaj Gaikwad और Devon Conway की जोड़ी ने इस साल कई मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत ओपनिंग पार्टनरशिप देने में एक बड़ा योगदान दिया है। और बीते दिन यानी 23 मई को भी क्वालिफायर 1 के मुकाबले में Ruturaj और Conway अकेले ही टिके रहे और टीम को पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी का तोहफा दिया।
दोनों की जोड़ी ने दिलाई CSK को जीत
आपको बता दें कि इस पार्टनरशिप के दौरान जहां 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से Ruturaj ने 66 रन बनाए, तो वहीं Conway ने भी 34 गेंदों पर 40 रन जड़कर गायकवाड़ का भरपूर साथ दिया। भले ही दोनों की साझेदारी इस मैच में शतक से चूक गई, लेकिन इसके बावजूद भी ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के इस महत्वपूर्ण पारी के बदौलत ही चेन्नई गुजरात के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई, जिसे भेदने निकली गुजरात की टीम 15 रन रहते हुए ही ढेर हो गई।
पिछले सीजन में दोनों की जोड़ी ने दर्ज किया था ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि Ruturaj और Conway की जोड़ी इस साल से ही नहीं बल्कि पिछले सीजन से ही काफी सुर्खियों में है। दोनों ने IPL 2022 में भी जमकर रन बरसाए थे। यहां तक कि पिछले सीजन में दोनों की जोड़ी ने SRH के खिलाफ 182 रनों की साझेदारी कर Highest Opening Partnership का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। वहीं इस सीजन में भी दोनों की जोड़ी ने कई मैचों में अपना कमाल दिखाया है।