IPL 2023 का ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ रहा है। हर एक मैच के साथ प्वाइंट टेबल से लेकर हर एक आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब तक इस लीग के 61 मुकाबले हो गए हैं और इतने मुकाबलों के बाद दर्शकों की नजर इस सीजन के Fantasy Points की लिस्ट पर भी टिकी हुई है।

Fantasy Points की लिस्ट में टॉप पर है ये खिलाड़ी

इस सीजन में 61 मैचों के बाद RCB के कप्तान FAF DU PLESSIS सबसे ज्यादा 631 रनों के साथ Orange Cap Holder बने हुए हैं। हालांकि Fantasy Points की लिस्ट में डू प्लेसी तीसरे पोजीशन पर हैं। आपको बता दें कि Rajasthan Royals के युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal 13 मैचों में 575 रन और 1125 Fantasy Points के साथ टॉप पर विराजमान हैं।  

ये हैं Fantasy Points में टॉप 5 खिलाड़ी

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल के बाद 1042 प्वाइंट्स के साथ Rashid Khan दूसरे नंबर पर, 1019 प्वाइंट के साथ Faf Du Plessis तीसरे नंबर पर, 898 प्वाइंट के साथ Ravindra Jadeja चौथे नंबर पर तो वहीं 871 प्वाइंट के साथ Surya Kumar Yadav 5वें नंबर पर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में 5 में से कुल 3 भारतीय खिलाड़ी, जबकि 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

Orange और Purple Cap पर है इन खिलाड़ियों का कब्जा

इसी के साथ आपको बताते चलें कि रनों के मामले में RCB के कप्तान Faf Du Plessis 13 मैचों में कुल 631 रनों के साथ Orange Cap Holder Player हैं, तो वहीं Gujarat Titans के राशिद खान कुल 13 मैचों में 23 विकटों के साथ Purple Cap अपना कब्जा बनाए हुए हैं।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....