IPL 2024 को लेकर चर्चा खूब तेजी से होनी शुरू हो गई है। फैंस आगामी सीजन के हर एक अपडेट पर अपनी नजरें टिकाए हुए हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा Rohit Sharma और Hardik Pandya को लेकर हो रही थी। दरअसल, बीते दिनों खबरें आई थी कि Gujarat Titans ने हार्दिक को Mumbai Indians के साथ ट्रेड करने का फैसला कर लिया है और वो एक बार फिर अपनी पुरानी टीम मुंबई के साथ खेलते नजर आएंगे।
हालांकि इसके साथ ही कहा जा रहा था कि हार्दिक ही इस बार मुंबई की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इस खबर के बाद से ही लगातार फैंस के बीच ये चर्चा काफी गरम हुए जा रहा था और रोहित और मुंबई इंडियंस के फैंस चिंतित हो गए थे। हालांकि अब रोहित के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
The @hardikpandya7 move back to Mumbai .. it’s clearly happening .. The first sign of transfer fees in cricket like Football !!?? It’s inevitable it would happen soon .. #TATAIPL ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 25, 2023
Rohit Sharma ही रहेंगे MI के कप्तान!
आपको बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार ये तो साफ है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनके आने के बावजूद रोहित कहीं नहीं जाएंगे और ना ही उनसे मुंबई की कप्तानी छिनी जाएगी। हालिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रोहित ही IPL 2024 में मुंबई की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
हालांकि इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि इस सीजन के अंत तक रोहित मुंबई की कप्तानी खुद ही पांड्या को सौंप सकते हैं और इसके बाद वो टीम के साथ बतौर बल्लेबाज ही जुड़े रहने या ना रहने को लेकर फैसला कर सकते हैं। हालांकि मौजूदा रिपोर्ट्स से ये साफ है कि रोहित ही आगामी सीजन में मुंबई के कप्तान रहने वाले हैं। वहीं पांड्या आने वाले समय में MI के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।
When I first got a whiff of the Hardik Pandya transfer back to @mipaltan,I didn't think it would actually happen. It was too big a move and he had produced stellar results at @gujarat_titans. But it is on and if he stays fit, it will be as big a coup as is possible in the…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 25, 2023
कल सब कुल हो जाएगा साफ
बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले कई और खिलाड़ियों के बदलाव और रिटेंशन की खबरें सामने आई हैं। हालांकि ये सब 26 नवंबर यानी कल साफ हो जाएगा, क्योंकि कल रिटेंशन और खिलाड़ियों के अदला बदली की आखिरी डेट है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के गुजरात से जाने के बाद कहा जा रहा है कि उनकी जगह पर Shubman Gill को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
हालांकि ये भी साफ है कि हार्दिक का गुजरात से जाना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में उनकी जगह पर किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर पाना जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को सपोर्ट दे सके, गुजरात के लिए काफी मुश्किल टास्क होगा।