IPL 2024: केकेआर ने अपनी फाइनल स्कवॉड का किया ऐलान, 13 खिलाड़ी हुए रिटेन…9 रिलीज, शार्दुल का भी कटा पत्ता

Pranjal Srivastava
Updated On:
IPL 2024

IPL 2024 की तैयारियां सभी टीमों ने जमकर शुरू कर दी है और रविवार को सभी टीमों ने अपने रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया भी समाप्त कर ली है। इस दौरान Kolkata Knight Riders ने भी अपनी स्कवॉड में बड़ा बदलाव करते हुए फाइनल स्कवॉड का ऐलान कर दिया है, जिसे देख फैंस काफी हैरान हैं। दरअसल, केकेआर ने इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है, जिसमें एक नाम Shardul Thakur का भी शामिल है।

KKR से कटा इन 9 बड़े खिलाड़ियों का पत्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KKR ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए स्कवॉड में कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला कर लिया है और यही कारण है कि कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने स्कवॉड से कुल 9 खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है। खास बात यह है कि जिन खिलाड़ियों का पत्ता कोलकाता टीम से कटा है, उनमें से कुछ काफी बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं, जिनमें शार्दुल ठाकुर और Tim Southee का नाम भी शामिल है।

वहीं इन दोनों के अलावा कोलकाता फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों के रिलीज किया है, वो हैं – शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, आर्या देसाई, डेविड वाइस, नारायण जगादेशन, मनदीप सिंह, कुलवंत, लोकी फार्गूशन, उमेश यादव, जोनशन चार्ली।

KKR ने 13 खिलाड़ियों के किया रिटेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने के अलावा केकेआर ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है, जिसमें आंद्रे रसेल और सुनील नारायण का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से कोलकाता का हिस्सा रहे हैं और वे एक बार फिर कोलकाता की तरफ से ही खेलते नजर आएंगे। बता दें कि कोलकाता ने आईपीएल 2024 के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है वो हैं –

रिटेन खिलाड़ी – नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमतुल्लाह गुरबाज, श्रेयल अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On