IPL 2024: कोलकाता ने किया इस घातक ऑलराउंडर को लेकर बड़ा फैसला, फ्लॉप शो के बावजूद करेंगे आगामी सीजन के लिए रिटेन!

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2024

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेना शुरू कर दिया है। इस टूर्नामेंट के शुरूआत से पहले ही टीमों के बीच खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस आगामी सीजन में लगभग सभी टीमों मेें कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

अभी Hardik Pandya और Rohit Sharma के रिप्लेसमेंट की खबरें शांत भी नहीं हुई थीं कि इस बीच KKR टीम की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि केकेआर ने अपने घातक ऑलराउंडर Andre Russell को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

KKR की तरफ से Andre Russell खेलेंग या नहीं?

गौरतलब है कि Andre Russell पिछले सीजन में ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में अपना कुछ खास कमाल बिखेर पाए थे। ऐसे में आगामी सीजन में उनके खेल पाने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार अब खबरें आ रही हैं कि Kolkata Knight Riders ने उन्हें लेकर अपना मन बना लिया है। कहा जा रहा है कि आखिरी सीजन में फ्लॉप शो के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला कर लिया है।

बता दें कि इस बारे में KKR ने अबतक कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है। गौरतलब है कि केकेआर ने रसेल को साल 2023 के लिए 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में रिटेन किया था। ऐसे में अब ये देखना है कि आगामी सीजन के लिए केकेआर फ्रेचाइजी रसेल को कितने पैसों में रिटेन करने का फैसला करती है।

साल 2018 से KKR का हिस्सा रहे हैं Andre Russell

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंद्रे रसेल साल 2018 से ही केकेआर का हिस्सा बने हुए हैं। अगर आईपीएल 2024 में वो केकेआर के लिए खेलते हैं, तो ये इस फ्रेंचाइजी के साथ उनका 7वां संस्करण होगा। बता दें कि आखिरी सीजन में रसेल ने केकेआर की तरफ से 14 मैच खेलते हुए 227 रन बनाए थे और इस दौरान उन्हें सिर्फ 7 विकेट ही मिले थे। ऐसे में केकेआर संग उनके खेलने पर तभी से अटकलें लगना शुरू हो गई थीं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On