IPL 2024: लखनऊ फ्रेंचाइजी से हुई बड़ी भूल! इस स्टार गेंदबाज को किया रिलीज… अब झटके 5 विकेट

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2024

IPL 2024 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस दौरान सभी टीमों ने जहां कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वहीं कई स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी भी कर दी है। इसी कड़ी में LSG ने भी यही फॉर्मूला अपनाया और स्कवॉड से कई बड़े स्टार खिलाड़ियों का पत्ता भी काट दिया, लेकिन जिन खिलाड़ियों को लखनऊ ने बाहर किया है, उनमें से एक ऐसा है, जिसका पछतावा LSG को काफी ज्यादा होने वाला है।

इस गेंदबाज को रिलीज करना LSG को पड़ेगा भारी!

बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लखनऊ ने अपने टीम से 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें एक नाम पिछले सीजन में Lucknow Super Giants की तरफ से खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat का भी है। जयदेव ने लखनऊ के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन खेले है, लेकिन पिछले सीजन में वो लखनऊ की तरफ से महज 3 मैच ही खेल पाए थे।

इस दौरान उनके हिस्से में एक विकेट भी नहीं आ सका था। यहीं कारण है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है। हालांकि ऐसा करते ही Jaydev ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। दरअसल, जयदेव इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं।

Jaydev Unadkat ने झटके 5 विकेट

आपको बता दें कि हाल ही में Vijay Hazare Trophy 2023 में सौराष्ट्र और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें इस मैच में जयदेव काफी शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान जयदेव ने 10 ओवर में महज 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस मैच में उन्होंने दो बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया। ऐसे में उनका ये प्रदर्शन देख लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने फैसले पर पछतावा जरुर हो रहा होगा।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On