SRH vs MI: हैदराबाद से हार के बाद MI को हुआ बड़ा नुकसान, प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर गिरी मुंबई पलटन

IPL 2024 का रोमांच हर गुजरते दिन के साथ और भी बढ़ता ही जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमें अबतक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ये सभी मुकबाले इतने रोमांचक हुए है कि दर्शकों के सिर पर आईपीएल 2024 का क्रेज चढ़कर बोलने लगा है।

वहीं इस टूर्नामेंट में बीत दिन यानी 27 मार्च को SRH और MI के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने पहली पारी में आईपीएल के सर्वाधिक टोटल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 277 रन बना दिए। वहीं जवाब में मुंबई ने भी कड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन निर्धारित 20 ओवर में महज 246 रन ही बना सकी, लिहाजा इस मुकाबले को 32 रनों से हार गई।

ऐसे में Mumbai Indians के लिए ये इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार हो गई है। इससे पहले MI को अपने पहले मुकाबले में भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब इस दूसरी हार के बाद प्वाइंट टेबल में मुंबई को काफी बड़ा नुकसान हुआ है और वो सीधे 9वें स्थान पर जा गिरी है। तो आइए एक बार देख लेते हैं कि IPL 2024 में इन 8 मुकाबलों के बाद प्वाइंट टेबल का हाल क्या है –

IPL 2024 Point Table (After 8th Match)

PositionTeamsMatchesWLTPoints
1Chennai Super Kings22004
2Rajasthan Royals11002
3Sunrisers Hyderabad21102
4Kolkata Knight Riders11002
5Punjab Kings21102
6Royal Challengers Banglore21102
7Gujarat Titans21102
8Delhi Capitals10100
9Mumbai Indians20200
10Lucknow Super Giants10100
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.