IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, बचपन ने कोच ने भी की तारीफ

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2024

IPL 2024 का रोमांच फिलहाल चरम पर है, जिसमें सभी टीमें पूरी ताकत के साथ एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। इस बीच बीते दिन यानी 25 मार्च को टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में RCB और PBKS की भिड़ंत बेंगलुरू के M Chinnaswamy Stadium में हुई। इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने 4 विकेट से पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

इस मुकाबले के हीरो रहे Virat Kohli, जिन्होंने शानदार 77 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं इस पारी के साथ ही कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर कोहली ने कौन सा कारनामा अपने नाम दर्ज किया है।

Virat Kohli ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने इस मुकाबले में 49 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। वहीं इस पारी के साथ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 100 बार 50+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस पारी के साथ ही कोहली ने ये भी साबित कर दिया है कि वो अब अपने बेहतरीन फॉर्म में लौट चुके हैं।

विराट के बचपन के कोच ने की तारीफ

विराट कोहली की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया और साथ ही उनकी इस उपलब्धि के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर सभी ने उनकी तारीफ की। वहीं विराट की इस उपलब्धि पर उनके बचपन के कोच ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कोहली की पारी की सराहना करते हुए तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है – “उनका बल्ला बोलता है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On